PM Kisan Beneficiary 20th Installment प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 20वीं किस्त की तिथि जारी यहां देखें

PM Kisan Beneficiary 20th Installment प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक केंद्रीय योजना है। जिसका उद्देश्य सीधे छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू हुई थी। सरकार इसे योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में राष्ट्रीय उपलब्ध करवाती है और यह राशि किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में हस्तांतरित की जाती है इस योजना के तहत सरकार द्वारा कुल ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रूप में किसानों को दी जाती है। यानी की 4 महीने में एक किस्त के रूप में ₹2000 आते हैं इस प्रकार 1 साल में कुल तीन किस्तों में ₹6000 किसानों को प्राप्त होते हैं।

प्रधानमंत्री किसान योजना की 20वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के बाद सरकार द्वारा अब तक कुल 19 किस्तों के माध्यम से लोगों को राशि उपलब्ध करवाई है। और 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी और अनुमान था कि 20वीं किस्त जून 2025 तक दी जानी थी लेकिन देरी के चलते अब यह अगस्त प्रथम सप्ताह में जारी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से ₹2000 की 20वीं की जारी करेंगे जिसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। इस किस्त का लगभग 9.7 करोड़ पत्र किसानों को लाभ मिलेगा जिसमें कुल ₹20500 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी।

PM Kisan Beneficiary 20th Installment

एक किसान को ₹2000 तक की राशि मिलेगी इसके लिए ई केवाईसी बैंक आधार लिंकिंग एवं अन्य दस्तावेज पूरे किए हुए होने जरूरी है, उत्तर प्रदेश में लगभग 5,00,000 किसानों को अपात्र घोषित कर दिया गया है ऐसे किसानों को इस किस्त की राशि नहीं मिलेगी और उन्होंने पहले से राशि मिली है उन्हें वापसी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। संगठन अपात्र लाभार्थियों से लगभग 400 करोड़ की धनराशि वसूल रहा है यह धोखाधड़ी रोकने हेतु पारदर्शिता सुनिश्चित करने की करवाई है।

E-KYc कैसे करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 20वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ई केवाईसी करवाना आवश्यक है यदि आप इस योजना का लाभ लेना सुचारू रखना चाहते हैं तो ई केवाईसी जरूर करवा और आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा भी केवाईसी आसान तरीके से कर सकते हैं :-

  • इसमें सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वहां पर होम पेज के ऑप्शन में फार्मर कॉर्नर के विकल्प को चुने।
  • दिए गए ई केवाईसी के ऑप्शन का चयन करें।
  • अपने 12 नंबर के आधार नंबर को दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे सत्यापित करें।
  • इसके बाद sbmit for auth के विकल्प को चुनें, अब आपकी ई केवाईसी संपन्न हो जाएगी।

20वीं किस्त का स्टेटस चेक करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी कर दी जाएगी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :-

  1. सबसे पहले http://pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
  2. Beneficiary status के विकल्प को चुने।
  3. आधार नंबर, बैंक खाता या मोबाइल नंबर दर्ज करके गेट डाटा पर क्लिक करें।
  4. आपको स्क्रीन पर आपकी किस्त का स्टेटस दिख जाएगा कि 20वीं किस्त भेजी गई है या नहीं।

Leave a Comment