August Bank Holidays अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम आज ही पूरा करें

August Bank Holidays बैंक एक वित्तीय संस्था है जो लोगों से पैसे लेती है अर्थात जमा करती है और जरूरतमंदों को पैसे लोन के रूप में देता भी है। यह धन को सुरक्षित रखने, लेनदेन करने और आर्थिक विकास में सहायक होती है। बैंक के अनेक प्रकार के कार्य होते हैं जैसे धन जमा करना, लोन देना, पैसों का लेनदेन, बिल भुगतान और अन्य सेवाएं, एटीएम और कार्ड सेवा तथा बचत की आदत विकसित करना। और बैंक लोगों के प्रतिदिन काम आने वाली एक संस्था है। बैंक का कार्यकाल सप्ताह में 6 दिन रहता है और रविवार को छुट्टी रहती है।

बैंक में छुट्टी अधिक हो जाने के कारण लोगों को प्रत्येक दिन लेनदेन में समस्या आती है क्योंकि अनेक प्रकार के त्यौहार एवं सरकारी छुट्टियों की वजह से बैंक में छुट्टी की जाती है। इस प्रकार अगस्त महीने में लगभग 15 दिन छुट्टियां रहेगी जिसके कारण लोगों के कामकाज में काफी असर देखने को मिलेगा क्योंकि बैंक से संबंधित काम नहीं हो पाएगा। बैंकों में नियमों के अनुसार साप्ताहिक बंदी रहती है जिसमें रविवार को तो छुट्टी रहती है जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक में छुट्टी घोषित कर दी गई है इस प्रकार अगस्त महीने में तुम्हारे एवं राज्यवार लगभग 15 छुट्टियां घोषित की गई है जिसका विवरण आपको पोस्ट में नीचे बताया जा रहा है।

बैंक छुट्टियां अगस्त 2025

राष्ट्रीय राज्य विशिष्ट और साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर अगस्त में लगभग 15 दिनों तक बैंकों बंदी रहेगी जिसमें शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां शामिल है जिसके कारण बैंकिंग सिस्टम बाधित रहेगी। इन छुट्टियों में 3 अगस्त को रविवार के दिन करे पूजा होगी और त्रिपुरा राज्य में अवकाश रहेगा, 8 अगस्त शुक्रवार को तेडॉन्ग ल्हो रुम फात का अवकाश सिक्किम और उड़ीसा राज्य में रहेगा। 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन है और दूसरा भी शनिवार है जिसके कारण उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य में बैंक अवकाश रहेगा। 13 अगस्त को बुधवार के दिन पेट्रोओट्स दिन के कारण मणिपुर में बैंक अवकाश रहेगा जबकि 15 अगस्त 2025 को शुक्रवार है और जिसके दिन स्वतंत्रता दिवस एवं पारसी नव वर्ष है और पूरे भारत में अवकाश रहेगा।

August Bank Holidays

16 अगस्त को शनिवार है और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है जो पूरे देश में मनाया जाएगा जिसके कारण यह अवकाश सैकड़ो राज्य में लागू होगा जैसे गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, दिल्ली इत्यादि। 19 अगस्त को मंगलवार है और महाराज वीर विक्रम किशोर माणिक्य का जन्मदिन है जिसके कारण त्रिपुरा राज्य में बैंक अवकाश रहेगा और 25 अगस्त को सोमवार है उसके कारण श्रीमंत शंकरदेव मृत्यु एवं तीर्थ दिवस है जिसके कारण असम राज्य में अवकाश रहेगा और 27 अगस्त को बुधवार है जिसके कारण गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा जो महाराष्ट्र गुजरात आंध्र प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु गोवा उड़ीसा तेलंगाना सहित कई राज्यों में मनाया जाएगा और बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 28 अगस्त को गुरुवार है और गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन है इसके कारण उड़ीसा पंजाब सिक्किम गोवा में बैंक छुट्टी रहेगी। अन्य त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों का असर राज्य विशेष रूप से होता है इसलिए अपने राज्य के बैंक आउटलेट या बैंक वेबसाइट पर आरबीआई द्वारा जारी राज्य वार अवकाश तालिका देखें।

RBI की सलाह

आरबीआई द्वारा बैंक की छुट्टियों से संबंधित गाइडलाइंस जारी की है और लोगों को एक सलाह दी है कि आवश्यक बैंकिंग कार्य जैसे नकद निकासी चेक दाखिल करना दस्तावेज सत्यापन आदि इन छुट्टियों से पहले निपटा लेवे जो आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि छुट्टियों में बैंक पूर्ण तरीके से बंद रहेंगे और किसी प्रकार का कार्य नहीं होगा। इन दोनों डिजिटल बैंकिंग जैसे नेट बैंकिंग यूपीआई और एटीएम आदि की सुविधा चालू रहती है। यदि आप किसी विशेष राज्य में है तो कृपया बताएं मैं इस राज्य के लिए कस्टम स्वीकार त्यौहार एवं छुट्टियां भी बता सकता हूं।

अधिक जानकारी चेक करने के लिए https://www.rbi.org.in की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment