वर्तमान में सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए अनेक प्रकार के उपकरण जैसे लैपटॉप या मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना मुख्यमंत्री डिजिटल शिक्षा के अंतर्गत बोर्ड कक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को फ्री में लैपटॉप वितरण किया जाएगा।
यानि की जिस भी बालक बालिका ने शैक्षणिक छात्र 2024-25 में किसी भी बोर्ड कक्षा यानी की 10वीं एवं 12वीं अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और राजकीय विद्यालय में पढ़ाई की है। तथा गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है तो उसे मुख्यमंत्री डिजिटल शिक्षा योजना के अंतर्गत फ्री में लैपटॉप वितरण किया जाएगा ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई को निरंतर रख सके और डिजिटल शिक्षा से जुड़ सके। क्योंकि वर्तमान में सरकार का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक डिजिटल शिक्षा में जोड़ना है ताकि वह अपने भविष्य को और अधिक सुनहरा बना सके।