Sarkari School Teacher सरकारी शिक्षक 6500 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Sarkari School Teacher राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा अधिनियम 2021 एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 2014 के अंतर्गत वरिष्ठ अध्यापक के 10 विषयों के कुल 6500 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद स्थाई है एवं विभाग से प्राप्त विषयवार रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है। राजस्थान के युवा कैंडिडेट इस वैकेंसी का काफी लंबी समय से इंतजार कर रहे थे और यह इंतजार आरपीएससी द्वारा समाप्त कर दिया गया है। और वैकेंसी का ऑफिशल नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है।

जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती शाहिद विभिन्न विषयों के लिए शिक्षक के गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु पदों पर कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा। अनुसूचित क्षेत्र की अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियां के विरुद्ध आवेदन कर सकते हैं इसीलिए अनुसूचित क्षेत्र के निर्वासित अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के संबंध में अपनी प्राथमिकता कम आवश्यक रूप से ऑनलाइन फॉर्म में भरें। भर्ती से संबंधित संपूर्ण विवरण पोस्ट में नीचे बताई जा रही है।

वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए आवेदन की तिथियां

आरपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से आमंत्रित किए गए हैं यह आवेदन 6500 रिक्त पदों के लिए भरे जाएंगे जिसके तहत सभी युवा कैंडिडेट जो पात्रता रखते हैं आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक रखी गई है। इसलिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपना आवेदन समय सीमा के अंदर ही संपन्न कर लेवे। आवेदन करने के लिए आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट या राजस्थान एसएसओ पोर्टल के माध्यम से करना होगा। और सभी कैंडिडेट आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन में दिए गए संपूर्ण दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक चेक करें।

Sarkari School Teacher

उम्र सीमा एवं योग्यता

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र सीमा 1 जनवरी 2026 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष पूरी होनी चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। जिसमें ओबीसी कैंडीडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट तथा एससी एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान रखा गया है।

शैक्षणिक योग्यता के रूप हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, हिंदी एवं गुजराती विषय के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा, जिसमें संबंधित विषय वैकल्पी विषय के रूप में हो और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।              विज्ञान विषय के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा जिसमें निबंध लिखित में से कम से कम दो विषय विकल्प विषय के रूप में हो भौतिकी रसायन विज्ञान प्राणी विज्ञान वनस्पति विज्ञान सूक्ष्म जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी और जैव रसायन विज्ञान और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद या राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।                                                                         सामाजिक विज्ञान विषय के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा जिसमें निम्नलिखित में से कम से कम दो विषय विकल्प विषय के रूप में हो इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र राजनीति विज्ञान समाजशास्त्र लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।                                    इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्य साधक ज्ञान और राजस्थान संस्कृत का ज्ञान होना अनिवार्य है। 

आवेदन फीस एवं नियुक्ति

सामान्य (अनारक्षित) और क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस ₹600, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी की पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन के लिए आवेदन फीस ₹400 रखी गई है। आवेदन फीस का भुगतान आपको ऑनलाइन तरीके से करना है। इसके लिए आप नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

इस वैकेंसी में कैंडिडेट्स के चयन हेतु कुछ चरण सम्मिलित किए जाएंगे जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा उसके पश्चात सभी सफल हुए कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और फिर तो फिर उन्हें मेरिट सूची निकालकर अंतिम चयन किया जाएगा। और चयनित होने वाले सभी कैंडिडेट्स को वेतन मैट्रिक्स पे लेवल 11 के अनुसार दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान लोकसभा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट या राज एसएसओ पोर्टल पर विजिट करना है वहां पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे इसमें मांगी गई संपूर्ण जानकारी सही-सही भरे और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। कैटिगरी वाइज फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें तथा भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।

वरिष्ठ अध्यापक पदों पर आवेदन करने के लिए sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment