IMD Rain Red Alert अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी यहां देखें

IMD Rain Red Alert वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है और मानसून संपूर्ण देश में पहुंच चुका है जिसके कारण है कुछ इलाकों में भारी बरसात तथा कुछ इलाकों में अति भारी वर्षा जबकि कुछ इलाकों में अभी तक कम वर्षा हुई है। और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले 48 घंटे में मौसम अपडेट को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि अगले कुछ घंटे में भारी से अति भारी बारिश और आंधी तड़ित होने की संभावना है। उत्तर भारत में जैसे दिल्ली नोएडा गुरुग्राम फर्रुखाबाद में मानसून सक्रिय है और शाम या रात में तेज बारिश और आंधी तड़ित गतिविधि की संभावना है और तापमान लगभग 45 डिग्री रहेगा और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहेगा तथा आदर्ता उच्च रहेगी।

राजस्थान में बहुत भारी बारिश की संभावना है और कहीं स्थान में 200mm अधिक वर्षा होने का खतरा है जबकि मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी और साथ ही कहीं तेज बारिश की संभावना है। और पश्चिम भारत विशेष कर महाराष्ट्र में गति बहुत तेज होगी और भारी से अति भारी बारिश के चलते-चालान और वहां बाधित स्थिति बनी हुई है, और दक्षिण भारत में विशेष कर केरल के अनेक जिलों में तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते चार लोगों की मौत एवं एक एक लापता की खबर आई है और मौसम विभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

IMD Rain Red Alert

अगले 24 घंटे तक मौसम अपडेट

पूर्वोत्तर एवं पूर्व भारत में भी बारिश का दौर चालू है इसकी तहत बंगाल में मौसम के चलते शाम और रात में स्थानीय तड़ित एवं तूफानी बरसात जारी रहने की संभावना है और कोलकाता में हर साल की बारिश सुबह की सैर को ठंडी कर सकती है जबकि मंगलवार से बारिश तेज होने की उम्मीद है, जबकि पूर्वोत्तर एवं मध्य भारत जिसमें इलाहाबाद रांची रायपुर भोपाल एवं आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की उम्मीद है जिससे नदी नाले पान पर रह सकते हैं।

और दक्षिण तथा पश्चिमी तटीय क्षेत्र के लोगों को सलाह दी जाती है कि आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाई चलेगी और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है क्योंकि बारिश का कोई भरोसा नहीं है कभी भी ज्यादा हो सकती है इसलिए जल भरा वाले क्षेत्र में न जाए इससे जन हानि हो सकती है।

सुझाव और सावधानियां

  • पानी भर जाने वाले क्षेत्रों में विशेष कर रात में सावधानी भरते।
  • दक्षिण भारत में जल भराव तेज रफ्तार जल स्रोत सड़क बंद और विद्युत जोखिम जैसी हालत सामने आ सकते हैं।
  • समुद्री हवाओं एवं तूफानी मौसम को देखते हुए मच्छरों को समुद्र में नहीं निकलना चाहिए।
  • बारिश और आंधी से बचने के लिए रेनकोट छत और सुरक्षित स्थान का उपयोग करें।
  • और मौसम संबंधित लेटेस्ट अपडेट और अलर्ट चेक करने के लिए मौसम विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।

मौसम विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in  पर जाकर अधिक जानकारी चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment