वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों मिलकर प्रदेश के कमजोर वर्ग एवं जरूरतमंद परिवारों को अनेक प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं क्योंकि सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं मध्यम वर्ग से आने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उन्हें स्वतंत्र होकर जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। इसको देखते हुए वर्तमान में सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की गई है इसके तहत हर महीने जरूरतमंद परिवारों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी यानी की 100 यूनिट तक आने वाला बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा इसको देखते हुए हर 2 महीने में 200 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।
क्योंकि वर्तमान में कहीं ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है, और समय पर अपना बिजली बिल नहीं चुका पाते हैं इसको देखते हुए बिजली विभाग द्वारा इनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है और सरकार द्वारा इन समस्याओं को देखते हुए उनके लिए प्रत्येक महीने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की गई है।