DSSSB Jail Warder दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की है जारी विज्ञापन के अनुसार 2119 रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसमें ग्रुप बी एवं सी के विभिन्न प्रकार के पद सम्मिलित किए गए हैं। इसमें जेल वार्डर, विभिन्न विषय के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, मलेरिया इंस्पेक्टर, प्रयोगशाला तकनीशियन एवं आयुर्वेदिक फार्मेसी सहित कई पर सम्मिलित किए गए है। इन पदों की रिक्त संख्या की पूर्ति के लिए विभाग द्वारा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से dsssb.online.nic.in की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह पदों के लिए आवेदन करने से पहले विस्तृत विज्ञापन पड़े और अपनी पात्रता को आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें।
Important Dates
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न पदों पर नवीनतम वैकेंसी के लिए अधिसूचना 4 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है और ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 जुलाई से हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। परीक्षा की तिथि संबंधित विभाग द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि इस वैकेंसी में नौकरी का स्थान दिल्ली में रहेगा और जेल वार्डर गत एवं इंस्पेक्टर तथा फार्मासिस्ट सहित 2116 पदों की पूर्ति की जाएगी। बेरोजगार युवा कैंडिडेट को इस वैकेंसी का काफी समय से इंतजार था जो भी कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वह आज से ही अपनी तैयारी में जुड़ जाए क्योंकि परीक्षा की तिथि का अपडेट जल्दी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
Age limit and qualification
डीएसएसएसबी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा पदों अनुसार भिन्न भिन्न रखी गई है जिसमें जेल वार्डर लैब टेक्नीशियन मलेरिया निरीक्षक एवं फार्मासिस्ट के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 27 वर्ष तक रखी गई है। पीजीटी शिक्षक पद के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग एवं पूर्व सैनिक उम्मीदवारों तथा संविदा कर्मियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट लागू होगी।
और शैक्षणिक योग्यता पदवार अलग-अलग रखी गई है जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास है और इसके साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा और कुछ पदों के लिए अनुभव भी होना आवश्यक है इसके लिए कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपने शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पात्रता चेक करने के लिए नोटिफिकेशन को आवश्यक रूप से चेक करें क्योंकि अधूरी जानकारी प्राप्त करके भरा हुआ आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Application fees and appointment
जेल वार्डर और अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ₹100 रखा गया है तथा एससी, एसटी, दिव्यांग एवं समस्त महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एसबीआई ई पे के माध्यम से करना है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया भुगतान मान्य नहीं होगा।
इस वैकेंसी में कैंडिडेट्स के चयन हेतु सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा जो एक स्तरीय परीक्षा होगी आयोजन होगा। इसके पश्चात शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण जो केवल जेल वार्डर पद के लिए आयोजित होगा। और अंतिम में दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा और योग्यता अंक के रूप में अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 40%, ओबीसी कैंडिडेट को 35%, एससी/ एसटी एवं पीडब्ल्यूडी को 30% अंक लाना आवश्यक है। भूतपूर्व सैनिक को अंक में 5% तक छूट दी जाएगी।
Apply Process
- सबसे पहले dsssb की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक करें।
- यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले dsssbonline.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- इसके पश्चात आवेदन पत्र में सही विवरण भरें।
- आवश्यक दस्तावेज और फोटोग्राफ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ई पे के माध्यम से करें।
- फॉर्म को सबमिट करें तथा भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रखें।