Railway Group D Apprentice रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के अंतर्गत वर्ष 2025 26 के लिए एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्ति हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालवा, लिलुआ, जमालपुर और कांचरा पाडा सहित विभिन्न इकाइयों में कुल 3115 रिक्त पदों की घोषणा की गई है इसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तक निर्धारित है। पात्रता मानडंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार www.rrcer.com पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती दसवीं पास और प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।
पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती संपूर्ण विवरण
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पूर्वी रेल द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली एक्ट अप्रेंटिस भर्ती कुल 3115 पदों पर आयोजित हो रही है। इसके लिए ऑफिशियल अधिसूचना 31 जुलाई को जारी कर दी गई है और आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त सुबह 11:00 से प्रारंभ हो गई और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तक निर्धारित है। इसके लिए संपूर्ण भारत के योग्य कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करते समय कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए और आयु सीमा की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि के अनुसार होगी। जिसमें एससी एवं एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट ओबीसी एनसीएल को 3 वर्ष की छूट एवं दिव्यांगजन को 10 वर्ष तक की छूट मिलेगी।
तथा शैक्षणिक योग्यता के रूप में कैंडिडेट के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं पास एवं एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा जारी प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है आप डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जानकारी चेक कर सकते हैं और आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य एवं ओबीसी कैंडिडेट को ₹100 का शुल्क भुगतान करना होगा इसके अलावा अन्य सभी केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
नियुक्ति एवं आवेदन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पूर्वी रेलवे द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली एक्ट अप्रेंटिस भर्ती में कैंडिडेट्स के चयन हेतु किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं होगा बल्कि इसमें कैंडिडेट का चयन लघु सचिया के अनुसार किया जाएगा यानी कि प्राप्त आवेदनों के अनुसार मेरिट सूची निकालकर उनका चयन होगा इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंतिम में चिकित्सा परीक्षण करवा कर कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा।
और इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले और आरसीसी ईआर की ऑफिशल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाएं। एक्ट अप्रेंटिस 2025-26 के लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण करें और सही विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जिसमें फोटोग्राफ हस्ताक्षर दसवीं की मार्कशीट आईटीआई प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र इत्यादि। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फार्म को जमा करें तथा भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।